जौनपुर।मुंगरा पुलिस ने 2 किलो 150 ग्राम अवैध गाजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार
मुंगरा पुलिस ने 2 किलो 150 ग्राम अवैध गाजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय तथा क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना मुगराबादशाहपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 कमलेश कुमार मय टीम द्वारा दो आरोपी को अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सोमवार को करीब पौने छः बजे मुखबिर खास की सूचना पर मुंगरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण प्रकाश पुत्र लाल उम्र करीब 21 वर्ष, छग्गू पुत्र नन्हकऊ उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण गोविन्दासपुर थाना मुगरा बादशाहपुर जौनपुर को गजराजगंज तिराहा मुगराबादशाहपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर संबंधित धारा में अभियुक्तगण उपरोक्त थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि ये काफी शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, उ0नि0 कमलेश कुमार, का0 अनूप सिंह, का0 सन्तोष कुमार यादव आदि शामिल रहे।