जौनपुर।मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कुछ विद्यालयों में लटकता रहा ताला
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कुछ विद्यालयों में लटकता रहा ताला
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- विकास खण्ड में कुछ विद्यालयों पर शाम पांच बजे ताला लटकता दिखा ।
जबकि चंद्रयान -3 का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए 23 अगस्त दिन बुधवार को शाम 5:15 से लेकर शाम 6ः15 तक सभी सरकारी स्कूलों को खोलने के शासन- प्रशासन के लिखित आदेश के बावजूद भी क्षेत्र में ज्यादातर विद्यालय बन्द रहे।
मीडिया की टीम ने जब विद्यालयों पर जाकर देखा तो विद्यालय गेट पर ताले झूल रहे थे। चंद्रयान-3 का लाइव प्रसारण देखने की बच्चों की ललक अधूरी रह गयी। मीडिया के जांच के दौरान
बंद विद्यालय मिले- प्राथमिक विद्यालय महिमापुर, हरीपुर, ऊदपुर, दरवेशपुर, मझगवां खुर्द, मझगवां कला, चवरी, थौर, कोठवां, लहंगपुर, रामपुर सोइरी, आदि सरकारी विद्यालय बंद रहे ।
और वही उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकुढ़ीपुर , अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नाहरपट्टी,
प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर, कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर, कम्पोजिट विद्यालय ओईना , प्राथमिक विद्यालय केरांव , प्राथमिक विद्यालय पुरेंव , प्राथमिक विद्यालय बहरिया क पुरा , उच्च माध्यमिक विद्यालय असबरनपुर , सहित कई विद्यालय शाम को खुले रहे और विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को चंद्रयान-3 का सीधा प्रसारण देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों पर लाईव प्रसारण नहीं हुआ और विद्यालय बंद रहा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।