जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र की बहू ने ससुर पर जोर जबरदस्ती करने का लगाया आरोप
मड़ियाहूं कोतवाली के बेलवां बाजार में ससुर सिकंदर द्वारा बहू रेशमा से जोर जबरदस्ती करने की शिकायत पति से कर देने पर शनिवार की सुबह 10 बजे जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट में पति और पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। जिसके बाद ससुर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने दोनों घायलों को दोपहर मड़ियाहूं कोतवाली लाकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल मुआयना कराकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेलवा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल सिकंदर शेख अपने बहू रेशमा और बेटे सलीम से के साथ रहते हैं गुरुवार की रात सिकंदर की बहू रेशमा खाना लेकर कमरे में गई।
कमरे में जाते ही आरोप है कि ससुर ने रेशमा को पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगा जिसके बाद किसी तरह छुड़ाकर भागकर अपने पति के पास पहुंचकर ससुर के इस हरकत की जानकारी दिया जानकारी पाते ही घर में गाली गलौज शुरू हो गया।
शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे मामले को लेकर ससुर ने रेशमा को यह कह कर प्रताड़ित करने लगा कि मामले की जानकारी सलीम को क्यों दिया जिसको लेकर ससुर सिकंदर और बेटे सलीम के बीच लाठी डंडों से मारपीट हो गया। छुड़ाने गई रेशमा को ससुर ने जमकर लाठियों से पीट दिया।
मारपीट में रेशमा और सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल वेस्पा रेशमा घर में ही गिर कर गई जिसके बाद ससुर सिकंदर शेख मौके से फरार हो गया।
सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कोतवाली थाने ले आई जहां से पुलिस ने घायलों की हालत देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार ससुर की तलाश किया जा रहा है।