जौनपुर।मड़ियाहूं शराब के सेल्समैन को लूटने वाले 5 लूटेरे गिरफ्तार 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया घटना का खुलासा
शराब के सेल्समैन को लूटने वाले 5 लूटेरे गिरफ्तार
24 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया घटना का खुलासा
जौनपुर,मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सोईथा मजार के पास शुक्रवार को आबकारी दुकान के सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों गिरफ्तार करने का दावा किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से लूट का कुल 64400 रुपया, दो कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे द्वारा हमराही पुलिस बल के सहयोग से मुखबिर खास की सूचना पर लूट करने वाले अभियुक्तगण विपिन यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी सराय कालीदास, अंकुश चौहान पुत्र राम लाल चौहान निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूँ, धीरज यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम परियांव कुड़वा थाना लाईन बाजार. विजय प्रकाश यादव उर्फ बग्गड़ पुत्र धर्मराज यादव निवासी परियावां थाना लाईन बाजार, पीयूष यादव पुत्र राम बहाल यादव निवासी रारी परियावां निवासी लाईन बाजार जिला जौनपुर को सिद्धनाथ बाग सराय कालीदास के पास से शनिवार की सुबह 05.10 बजे तब गिरफ्तार किया गया जब वे वहाँ पर लूटे गये रूपयो का बटवारा कर रहे थे।