जौनपुर।युवक की हत्या कर पुआल डालकर जला दी गई शव, भाई का शव को देख कर फूट- फूट कर रोने लगी बहन समेत परिजन
जौनपुर।युवक की हत्या कर पुआल डालकर जला दी गई शव,
भाई का शव को देख कर फूट- फूट कर रोने लगी बहन समेत परिजन
सुबह टहलने निकले लोगों ने अधजले शव को देखा, मची सनसनी-
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नारायणडीह की घटना
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव मे युवक की हत्या कर शव को जला दी गई।युवक का शव घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बरौलडीह गांव मे टिड शेड के नीचे 50 प्रतिशत जली हुई मिली है। घटना को लेकर गांव में भारी भरकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
नारायणडीह गांव निवासी हिंदू इंटर कालेज के रिटायर्ड बड़े बाबू रधुराज यादव के पुत्र विनोद यादव उर्फ नन्कू यादव (25)की हत्या कर लाश को पुआल के सहारे जला दी गई।
घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई जब किसी ने जले हुए शव को देखा।परिजनों के मुताबिक विनोद यादव (25)घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी तथा कभी -कभी राजगीर का काम भी करता है।मंगलवार की रात को 8 बजे वह पड़ोसी के घर में छत का लिंटर लगा हुआ था।
वह मजदूरी करके देर शाम घर को लौटा। और अपने कमरे में जाकर सो गया था। तभी रात 10 बजे किसी का फोन आया तो वह कमरे से बाहर निकल गया।परिजनों ने सोचा कि वह अभी आजाएगा।परिजन भी सो गये सुबह उठे तो विनोद अपने बिस्तर पर नही था।
परिजनों का माथा ठनक गया वह खोजबीन करने लगे ।बुधवार की सुबह 8 बजे किसी ने जानकारी दी कि एक युवक को नारायणडीह गांव के बरौलडीह के पास रामकुमार के बाग मे एक टिन शेड के नीचे जलाकर मारा गया है।
परिजन बदहवास मौके पर पहुंचे देखा तो उनके पैरोंतले जमीन खिसक गई ।मृतक युवक विनोद यादव ही था ।हत्या की बात सुनकर गांव मे सनसनी फैल गई भारी भरकम भीड़ इकट्ठी हो गई ।
पुलिस को जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।थानाध्यक्ष विवेक तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा कि मामला क्या है।लेकिन घटना हत्या की तरफ इशारा कर रहा है।मौके पर सीओ मछलीशहर अतर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली ।
गांव मे एहतियात के तौर पर थाना मीरगंज, सुजानगंज,पवांरा व मछली शहर पुलिस को तैनात किया गया है।युवक की अभी शादी नही हुई है।वह अपने 5 भाईयों मे सबसे छोटा था। मृतक विनोद यादव का शव देखकर बहन समेत परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। फिलहाल घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।