जौनपुर।राजेपुर का त्रिमुहानी मेला शकुशल सम्पन्न 

जौनपुर।राजेपुर का त्रिमुहानी मेला शकुशल सम्पन्न

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

जलालपुर।क्षेत्र के राजेपुर में सई गोमती संगम पर ऐतिहासिक त्रिमुहानी का मेला शकुशल सम्पन्न हो गया । यह मेला कार्तिक मास के पूर्णमासी के दिन प्रतिवर्ष लगता है ।

राजेपुर, उदपुर तथा बिजयीपुर तीनों घाट पर यह मेला लगता है इसलिए इसे त्रिमुहानी का मेला कहते है ।

इस मेले में काफी भीड़ रहती है । इसलिए कई थानों की पुलिस व महिला पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर मौजूद रहती है । जिससे स्नेचिंग आदि जैसी कोई घटना न हो सके ।

थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मेले में कोई घटना नहीं हुई है । सब शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update