जौनपुर।राज्य मंत्री ने पंचायत भवन का भूमि पूजन के बाद शीशीरोड का किया लोकार्पण
जौनपुर।राज्य मंत्री ने पंचायत भवन का भूमि पूजन के बाद शीशीरोड का किया लोकार्पण
जौनपुर।खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को टिकरी गांव में लाखो की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन के बाद बगल गांव मैदासपट्टी गाँव में 24 लाख की लागत से बनाए गये सात सौ मीटर शीशीरोड का लोकार्पण किया। गांवो मे आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याएं भी सुनी।
राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रदेश भर के सभी गावों में पंचायत भवन बनाया जाना शासन की प्राथमिकता में है। यहां गाँव के विकास से संबंधित अधिकारियों का प्रवास भी रहेगा।
ताकि ग्रामीणो की समस्याओं को वे धरातली रूप से समझ तय समय के भीतर उसका निस्तारण करें। इसके अलावा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित पंचायत भवन से ही ग्रामीणो को तमाम सहूलियते दी जायेगी। जिससे उन्हें छोटे मोटे कामो के लिए ब्लाक या जिले का चक्कर न लगाना पड़े।
शीशी रोड के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के पायदान पर अंतिम छोर पर खड़े परिवारो तक बगैर किसी भेदभाव के बिजली, सड़क, पानी, आवास आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना अपना दायित्व समझती है। जिसका परिणाम है कि आज गांव की तस्वीर तेजी से बदल रही है।
इस मौके पर अजय सिंह, जेई अजय सिन्हा, अभिषेक सिंह, एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा, राहुल मिश्र, सचिव सीमा यादव, प्रधान रामकुमा उपाध्याय, चंद्रशेखर यादव, प्रवेश कुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह, भानुप्रताट सिंह, कन्हैयालाल, आदि मौजूद रहे। आयोजक प्रधान सुनील सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।