जौनपुर।रात में अज्ञात कारणों से लगी गुमटी में आग
रात में अज्ञात कारणों से लगी गुमटी में आग
राजकुमार की रिपोर्ट
जौनपुर के खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर बाजार में कमलेश कुमार गौतम एक गुमटी में नये पुराने जूता,चप्पल बनाने का कार्य पिछले दस सालों से कर रहा है जो कि बीती रात करीब एक बजे किसी कारण से गुमटी में आग लग गई
और सारा सामान जल कर राख हों गया पीड़ित का करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जल गया है आप को बताते चलें कि कमलेश कुमार गौतम की इसी गुमटी के सहारे जीविका चलतीं थी पीड़ित द्वारा लिखित तहरीर खुटहन थाना प्रभारी को दे दिया है।