जौनपुर।रामपुर कोटेदार की मनमानी से परेशान लाभार्थियों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने की जांच
कोटेदार की मनमानी से परेशान लाभार्थियों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने की जांच
सोनू गुप्ता की रिपोर्ट
रामपुर।थाना क्षेत्र के विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत सिरौली में कोटेदार की मनमानी से परेशान लाभार्थियों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक पहुँचे जांच करने।
जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौली गाँव के राशन कार्ड लाभार्थियों के द्वारा बीते शनिवार को उपजिलाधिकारी एवँ जिला पूर्ति निरीक्षक को दूरभाष के माध्यम से शिकायत किया गया।
जिसमे गाँव की कोटेदार सुमित्रा देवी पर राशन कार्ड लाभार्थियों द्वारा आरोप लगाया था कि कोटेदार पुत्र काफी मनबढ़ किस्म का है और यूनिट से कम गल्ला देता है और घटतौली भी करता है।
जिससे परेशान राशन कार्ड लाभार्थी ने शिकायत की थी उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति निरीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को जांच करने के लिए गाँव में भेज दिया बुधवार को पूर्ति निरीक्षक दिनेश पथिक द्वारा लगभग सैकड़ो लाभार्थियों के बयान दर्ज किए। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक दिनेश पथिक ने बताया कि लाभार्थियों के बयान दर्ज किए गए हैं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।