जौनपुर।रामपुर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर हुई बैठक
क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर हुई बैठक
क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में रामपुर थाना परिसर में चुनाव को लेकर आवश्यक बैठक हुई जिसमें उन्होंने चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने पुलिस विभाग,प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए अपील किया कि थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जाए, चुनावी माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आम जनमानस को अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर योग्य, ईमानदार, साफ-सुथरी छवि वाले तथा विकासवादी जनप्रतिनिधि को मत देकर स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब का निर्माण ना होने पाए ,कोई किसी को डरा धमका कर जबरदस्ती वोट प्रभावित ना करें अन्यथा ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने भी सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की अहम भूमिका है आप लोग अपना सुझाव दे सकते हैं कही कोई समस्या आती है तो तुरंत मुझे अवगत कराएं ।
बैठक में उपनिरीक्षक श्रीभगवान यादव,उपनिरीक्षक सुदर्शन पाठक, उपनिरीक्षक जनक चौबे सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय, महामंत्री रमेश दुबे, श्यामधर मिश्रा प्रधान,विनोद जायसवाल प्रधान, छेदी जायसवाल प्रधान,नन्हे यादव प्रधान, जेपी मिश्रा, आद्या प्रसाद गिरी, कमलेश पांडेय, संजय गौतम, मनीष जायसवाल, पंचम मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।