जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से लगभग एक दर्जन प्रत्याशियों ने की दावेदारी
जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से लगभग एक दर्जन प्रत्याशियों ने की दावेदारी
Hind24Tv:जौनपुर जिले के रामपुर को न्यू नगर पंचायत का दर्जा मिला है जिसमें 13 वार्ड बनाया गया है
रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के के लिए होड़ लग गई है देखना यह है कि मालिक किस पर मेहरबान है किसको इस पद से नवाजा जाएगा
अभी तक लगभग दो दर्जन प्रत्याशी अपना होर्डिंग बैनर लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं कुछ पार्टी के बैनर तले तो कुछ निर्दल के रूप में अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं
भाजपा से प्रत्याशी के रूप में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो की दावेदारी मानी जा रही है करीब करीब सभी अपने आप को पार्टी के रूप में प्रत्याशी मानकर प्रचार प्रसार में लग हुए हैं
कुछ ने तो पार्टी बदलकर भाजपा की सदस्यता लेकर अपने आप को कन्फर्म प्रत्याशी मानकर प्रचार प्रसार में लग गए हैं
राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा में प्रत्याशी घोषित होने के बाद बगावत जैसी स्थिति पैदा हो सकती है कुछ तो बागी होकर चुनाव लड़ेंगे।
कुछ तो यैसे भी है खुद कह भी रहे हैं कि पार्टी अगर प्रत्याशी नही बनाएगी फिर भी चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में साफ जाहिर पार्टी के समर्थन के बजाय खुद बागी होकर चुनाव लड़ेंगे
देखना यह होगा कि भाजपा के दर्जन भर भावी प्रत्याशी क्या पार्टी जिसे प्रत्याशी बनाती है उसका समर्थन करते हैं या पार्टी से ही बगावत करते हैं कही यैसा न हो कि यह बगावत चुनावी समीकरण ही बदल दे।
फिलहाल अभी न तो परसीमन आया है न ही चुनाव तिथि फिर भी नगर प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार से नगर गुलजार है
नगर की विकास की बात करे तो अभी कोसो दूर है जलनिकासी की व्यवस्था नही होने से जगह जगह जल जमाव लगा रहता है
बात करे धनुहा मेला मैदान की रामपुर का ऐतिहासिक मेला लगता है लेकिन वहाँ भी जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है, अगर जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया होता तो वह भी स्थान भव्य बन गया होता और सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही है
उसी से मेला मैदान का बाउंड्रीवाल बन गया होता और मेला मैदान की जमीन भी सुरक्षित हो गई होती, आज आलम यह है कि मेला मैदान की जगह भी कुछ अतिक्रमणकरियो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।
फिलहाल नगर वासियो की उम्मीद अब नगर पंचायत अध्यक्ष पर टिकी हुई है कि कोई अच्छा विकासशील नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर नगर का विकास करे।
रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल अभी परसीमन ही नहीं आया है न ही अभी किसी की दावेदारी है परसीमन आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी सभी लोग उसी का समर्थन करेंगे ।