जौनपुर।रामपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

जौनपुर- अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामपुर ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में आबकारी टीम की सूचना पर यादव नगर के पास में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जो करमदईत वीर बाबा पुलिया के पास (ग्राम गन्धौना मधुपट्टी) खड़ा थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे ।

आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों को पकड लिया गया । पकडे गये अभियुक्त जियानाथ गौतम पुत्र स्व0 भग्गन निवासी गन्धौना मधुपट्टी थाना रामपुर जौनपुर के पास से 20 लीटर नाजायज शराब बरामद हुआ तथा दुसरे अभियुक्त मनोज गौतम पुत्र स्व0 जयनन्दन गौतम निवासी गन्धौना मधुपट्टी के पास से 55 शीशी देशी शराब बरामद हुआ ।

पकडे गये अभियुक्तगण जियानाथ गौतम पुत्र स्व0 भग्गन तथा मनोज गौतम पुत्र स्व0 जयनन्दन गौतम को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0 23/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा 24/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

जियानाथ गौतम पुत्र स्व0 भग्गन निवासी गन्धौना मधुपट्टी थाना रामपुर, जौनपुर ।
मनोज गौतम पुत्र स्व0 जयनन्दन गौतम निवासी गन्धौना मधुपट्टी, थाना रामपुर जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
20 लीटर देशी शराब
55 पव्वा देशी नाजायज शराब ।
गिरफ्तारी टीम-
थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
उ0नि0 रामसुन्दर मौर्य, चौकी प्रभारी जमालापुर, थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
हे0का0 रामफल तिवारी, का0 आकाश चौहान,आ0चा0 शशिकान्त तिवारी, म0का0 मुन्नी थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update