जौनपुर।रामपुर प्रमुख पद के उपचुनाव के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया
जौनपुर।रामपुर प्रमुख पद के उपचुनाव के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
रामपुर । रामपुर प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को होने वाली उपचुनाव में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इस चुनाव में मुख्य रूप से दो प्रत्याशी राहुल सिंह एवं नीलम सिंह आमने सामने है।
मंगलवार को उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा की बिक्री की गई। जिसमें पांच पर्चा बिका है। बुधवार को तीन लोगों ने नामांकन किया। जिसमें राहुल सिंह, नीलम राजेश सिंह व प्रदीप सिंह ने नामांकन किया।
नामांकन के समय रामपुर ब्लाक परिसर एवं बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगे। जिसमें दो सीओ 80 कांस्टेबल+हेड कांस्टेबल, 30 सब इंस्पेक्टर,07 इंस्पेक्टर, 30 महिला कांस्टेबल, 8 ट्रैफीक पुलिस और इसके अलावा एक प्लाटून पीएससी और फायर बिग्रेड की तैनाती की गई है।जो कि चुनाव सम्पन्न कराने तक रहेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश में आरओ व चुनाव में कर्मियों की ड्यूटी पूर्व में ही निर्धारित कर दी गई है।
नामांकन मतदान व मतगणना के लिए ब्लॉक पर भारी सुरक्षा फोर्स तैनात रहेगी। रामपुर प्रमुख चुनाव में 100 मतदाताओं को वोट करना है। 51 या उससे अधिक वोट जिसे मिलेगा वही प्रमुख होगा ।