जौनपुर।रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव:डीएम ऑफिस में बीडीसी परेड डीएम ऑफिस के बाहर चले लात घूंसे गमछे से घेरकर बीडीसी को लाया

जौनपुर।रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव डीएम ऑफिस में बीडीसी परेड डीएम ऑफिस के बाहर चले लात घूंसे गमछे से घेरकर बीडीसी को लाया

जौनपुर के रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है वर्तमान ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह के खिलाफ राहुल सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है इस दौरान डीएम ऑफिस के सामने जमकर लात घुसे भी चले गमछे से घेरकर बस से बीडीसी को लाया गया डीएम ऑफिस के सामने हड़कंप की स्थिति बनी रही

अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने अविश्वास लाने का कारण पूछा इस दौरान बीडीसी ने अविश्वास लाने के कारण के बारे में स्पष्ट किया

इस दौरान 56 बीडीसी के प्रस्ताव तस्दीक हुआ

रामपुर ब्लाक में विश्वास प्रस्ताव का खेल 15 दिन पहले शुरू हुआ वर्तमान में रामपुर ब्लाक में 99 बीडीसी हैं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में प्रत्याशी नीलम सिंह ने 55 वोट जीत दर्ज की थी वहीं राहुल सिंह को 44 वोट मिले थे शुक्रवार को राहुल सिंह लगभग 56 बीडीसी डीएम कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे इस दौरान बीडीसी की परेड कराई गई

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के सामने ब्लैक फ़िल्म लगी गाड़िया धड़ल्ले से डीएम और एसपी ऑफिस के सामने से गुजरती रही

इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की मौके पर थाना लाइन बाजार सिविल लाइन चौकी प्रभारी और QRTमौजूद रही

बीडीसी को जिन गाड़ियों में लाया गया था उनमें ब्लैक फ़िल्म लगी हुई थी

विपिन सिंह ने आरोप लगाया गया कि गरीब तबके कुछ बीड़ीसी को पैसे के लालच देकर अनपरा के होटल में 15 दिन रखा गया इसके बाद उन के माध्यम से अविश्वास लाया गया विपिन ने आरोप लगाया कि अंदर कुछ बीडीसी कारण नही बताया

वर्तमान प्रमुख नीलम सिंह के बेटे विपिन सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में मिर्जापुर के बाहुबली विनीत सिंह का हाथ है उन्होंने बताया कि बाहुबली विनीत सिंह रामपुर ब्लाक में अपनी हनक से काबिज होना चाहते हैं रामपुर ब्लाक में चुनाव के बाद लगातार विकास कार्य हो रहा था ब्लॉक का विकास विरोधियों को रास नहीं आ रहा है जिसके चलते बीडीसी को कैप्चर कर लिया गया उन्हें अनपरा के होटल में रखा गया था

अविश्वास प्रस्ताव के मामले मेंअपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर 57 बीडीसी में से56की तस्दीक की गई है अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update