जौनपुर।रामपुर मायके में रह रही वृद्धा की चारपाई में लगी आग,जिसमें जलकर हुई मौत,पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम

जौनपुर।रामपुर मायके में रह रही वृद्धा की चारपाई में लगी आग,जिसमें जलकर हुई मौत,पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
जौनपुर । रामपुर नगर पंचायत में शनिवार की भोर में चारपाई में लगी आग से गुलाबदेई पत्नी स्वर्गीय जोखन गुप्ता 85 वर्ष की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रात में सोने से पूर्व मृतका ने चारपाई के नीचे (बोरसी) में आग सुलगा कर सो गयी।
रात में किसी तरह से चारपाई पर आग पकड़ लिया, जिस पर सोई वृद्धा की जलकर मौत हो गई। रात दो बजे भाई अमृत लाल गुप्ता की नींद खुली तो देखा की चारपाई में आग पकड़ रखा है।
जिस पर बहन सोई हुई थी। आनन-फानन में उन्होंने पानी डालकर आग बुझाया लेकिन तब तक उनकी बहन की मौत हो चुकी थी।
जिसकी सूचना उन्होंने रामपुर थाने पर दी। पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतका गुलाबदेई की शादी जोखन गुप्ता निवासी भन्नौर थाना बरसठी के साथ हुई थी। लगभग 45 वर्ष पूर्व जोखन गुप्ता की मृत्यु हो जाने के पश्चात ही अपने मायके रामपुर में ही रह रही थी,मृतका के पास कोई औलाद नही था,इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।