जौनपुर।रामपुर में माँ दुर्गा जी की मूर्तियों का बसुही नदी के किनारे हुआ विषर्जन
जौनपुर।रामपुर में माँ दुर्गा जी की मूर्तियों का बसुही नदी के किनारे हुआ विषर्जन
मां जगतजननी की मूर्तियों को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ विषर्जन किया गया, भारी संख्या में पुलिस फोर्स सुरक्षा के मद्देनजर तैनात थी, वही भारी संख्या में भक्तगण ढोल-मंजीरे की धुनों पर पूरे क्षेत्र में थिरकते-नाचते- गाते माँ दुर्गा जी के जयकारे लगाते हुए बसुही नदी (इमलिया घाट ) राजापुर, गोपालापुर प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर माता रानी की मूर्तियों का विषर्जन किया गया, विषर्जन के तत्पश्चात मूर्ति को रामपुर नगर में भ्रमण कराया गया
जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां बच्चें सभी अबीर गुलाब उड़ाते जयकारे लगाते हुए गंतव्य तक गये, क्षेत्र के सिधवन, धनुहा, मई, रामपुर,कोटगांव, राघोराम पट्टी, भानापुर,आशानन्दपुर,रसुलहा, सहनपुर, गन्धोना, जमालापुर, गोपालापुर,आदि स्थानों पर सजी मां दुर्गा की मूर्तियों को दशहरा के दिन विषर्जन किया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल की विषर्जन के समय तक उपस्थिति देखने को मिली।
आज ही के दिन आशानन्दपुर (सेमुही) और गोपालापुर में मेले का आयोजन भी होता है जिसमें बहुत ही जोर-शोर से क्षेत्रीय लोगों ने देर रात्रि तक मेले का भरपूर लुफ्त उठाया।