जौनपुर।रामपुर मेला मैदान में हो रहे अतिक्रमण को राजस्व कर्मियों ने रुकवाया,किये हुए अतिक्रमण को किया ध्वस्त
जौनपुर।रामपुर मेला मैदान में हो रहे अतिक्रमण को राजस्व कर्मियों ने रुकवाया,किये हुए अतिक्रमण को किया ध्वस्त
बता दें जौनपुर जिले के विकासखंड रामपुर के धनुहा मेला मैदान में एक गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था
जैसे ही राजस्व कर्मियों को सूचना मिली मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया और बने हुए बाउंड्री वाल को ध्वस्त कराया
जानकारी के अनुसार धनुहा मेला मैदान में रामपुर के नाम से प्रसिद्ध मेला लगता है दूर दराज से लोग मेला देखने के लिए आते हैं दो दिन तक विशाल मेला रहता है
हल्का लेखपाल मनोज यादव ने बताया कि यह निर्माण मेला मैदान की जगह में हो रही थी जिस पर कृपाशंकर द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था हमे जैसे ही सूचना मिली नायब तहसील दार के निर्देश पर पूरी टीम के साथ पहुंच कर निर्माण कार्य को रोकवा दिया
आज जो निर्माण हुआ था उसको ध्वस्त करा दिया हु शेष के लिए कार्यवाही हो रही है।
उल्लेखनीय है कि यही कृपाशंकर तिवारी द्वारा मड़ियाहूं तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें तत्कालीन लेखपाल रमेश तिवारी के प्रति आरोप लगाया गया था कि मुझे निर्माण कार्य नही करने दे रहे हैं।जबकि इस सम्बंध में तत्कालीन लेखपाल रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मेला मैदान की जगह पर निर्माण कर रहे थे मेरे द्वारा रोका गया था इसी को लेकर मेरे ऊपर तरह तरह के गलत आरोप लगा रहे हैं।
यह वही निर्माण कार्य रोका गया है जो तत्कालीन लेखपाल द्वारा रोका गया था आज पुनः निर्माण कार्य शुरू हुआ मौके पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पहुचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। निर्माण कार्य रुकते ही नगर के भूमाफियाओं में हड़कम मच गया है राजस्व टीम के ऐसे कई भूमाफिया रडार पर है देखना यह है कि अब कब तक भूमाफियों पर चलता है प्रशासन का हंटर।