जौनपुर।रामपुर वि.ख. सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण।
जौनपुर।रामपुर वि.ख. सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संचारी रोग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण।
जौनपुर।रामपुर में बुधवार को विकास खंड सभागार रामपुर में बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मुख्य सेविकाओं एवं आशाओं को संचारी रोग अभियान ,दस्तक अभियान के बारे में बैठक कर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं को बताया गया कि दिनांक 7 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक दस्तक अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर प्रत्येक परिवार से जनसंपर्क कर परिवार में बीमार महिला, पुरुष एवं बच्चों जिसको भी खांसी, जुखाम, सर्दी , बुखार आदि का लक्षण दिखाई दें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। तथा इससे बचाव के बारे मे बताएं। साफ सफाई ,मच्छर से बचने आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है।
इसके साथ ही संचारी रोग अभियान के तहत दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से 30 अक्टूबर 2022 जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के बारे में बताया जाय। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति आदि को सम्मिलित करें ।
इसके साथ ही विभागीय योजनाओं के तहत लाभार्थियों का आधार वेरीफाई ,जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का वजन और लंबाई समुदाय आधारित गतिविधियां, टीकाकरण आदि को पोषण ट्रैकर पर फीड करें एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों को साला पूर्व शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी रामपुर डा. प्रभात कुमार यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर भैयालाल , श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती बसंती देवी, गायत्री देवी और चिंता देवी तथा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशाएं उपस्थित रही।