जौनपुर।रास्ते के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, दो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही घटना की तफ्तीश
जौनपुर।रास्ते के विवाद में युवक की निर्मम हत्या,
दो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही घटना की तफ्तीश
केराकत। क्षेत्र के ग्राम दिल्लाकपुरा निवासी संतोष यादव 32वर्ष पुत्र रामदुलार यादव की निर्मम हत्या के बाद पचवर गाँव के ट्यूबेल के पास शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। गौरतलब है कि गुरुवार को प्रातः शौच के लिए निकले ग्रामीणों को को सड़क किनारे खून में सनी लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दिया। वही परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों के मुताबिक संतोष बुद्धवार को शाम घर से देवकली एक मित्र के यहाँ दावत खाने के लिए निकला था। परन्तु घर वापस नही आया। देर रात तक परिजन उसके नम्बर पर फोन करते रहे परन्तु फोन नही उठा।
सुबह ग्रामीणों ने क्षत विक्षत अवस्था मे शव देखा, पास में उसकी बाइक भी गिरी हुई मिली। शव के आसपास मिर्च पाउडर बिखरा हुआ था। आशंका है कि पहले बदमाशों ने सन्तोष की आँख में मिर्च पाउडर झोंका होगा।
इसके बाद गले, सिर, पेट और पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सन्तोष के शव के पास से एक बटुआ मिला, बटुये में मिले दस्तावेज के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हत्या की वजह रास्ते के विवाद होना बताया जा रहा रहा है। साथ ही गाँव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दिया गया है।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था सन्तोष
रामदुलार यादव के तीन पुत्रों में सन्तोष सबसे छोटा था। और घर पर रहकर निजी जेडीबी चलाता था। उसके दो भाई अशोक यादव और विनोद यादव जेसीबी संचालन में उसका सहयोग करते थे। मृतक के दो पुत्र छोटू 7वर्ष और मटरू 3वर्ष एक पुत्री लाडो 5वर्ष है। सन्तोष की हत्या हो जाने से पत्नी ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो चला है। उसके ऊपर गमो का पहाड़ टूट पड़ा है।