जौनपुर।रोडवेज बस ने दो नवयुवकों को रौंदा, एक की मौत,दूसरा घायल

जौनपुर।रोडवेज बस ने दो नवयुवकों को रौंदा, एक की मौत,दूसरा घायल
सुजानगंज( जौनपुर) क्षेत्र के सुजानगंज से प़तापगढ मार्ग पर स्थित भुइंधरा ग्राम सभा के पास बुधवार को रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदते दिया जिससे एक नवयुवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तारपट्टी गांव निवासी शिवम पांडेय (24) पुत्र अरुण कुमार पांडेय अपने मित्र कन्हैया दुबे पुत्र राकेश दुबे के साथ पल्सर बाइक से सुजानगंज की तरफ जा रहे थे की विपरीत दिशा से जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार दोनों युवकों अपने चपेटे मे लेते हुये लगगभग दो सौ मीटर तक घसीटता रहा जिसमे शिवम पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कन्हैया दुबे घायल हो गए।
स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में भर्ती कराया गया। मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है। बताते चले शिवम दो भाईयों में बड़ा था तथा एक दुकान पर काम करता था।
जबकि पिता अरुण कुमार पांडे ड्राइवर की नौकरी करते हुए किसी प़कार परिवार का भरण पोषण करते थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।