जौनपुर।लेखपाल व कानूनगो के साथ गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज,रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव का मामला

लेखपाल व कानूनगो के साथ गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज,रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव का मामला
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के औरां गांव का मामले में धारा 24 के तहत लेखपाल व कानूनगो मय पुलिस फोर्स टीम के साथ सीमांकन करने गए थे ।
कुछ ग्रामीणों ने सीमांकन करने के दौरान लेखपाल व कानूनगो से अभद्र व्यवहार किया व गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए ।
इसी मामले को लेकर गांव के दर्जनो ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय मड़ियाहूं पहुंचकर जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए कानूनगो व लेखपाल को हटाने की मांग भी किया था।
उसी मामले को लेकर कानून गो जय प्रकाश उपाध्याय लेखपाल राम अभिलाष यादव ने रामपुर थाने पर तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था ।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामपुर चंदन राय ने बताया कि चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है