जौनपुर।विद्युत स्पर्शाघात से दो मजदूर घायल भेजे गए जिला अस्पताल
विद्युत स्पर्शाघात से दो मजदूर घायल भेजे गए सदर अस्पताल जौनपुर
पंकज राय की रिपोर्ट
मुफ्तीगंज जौनपुर 29 मार्च ।केराकत थाना के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुफ्तीगंज पर कार्य कर रहे दो मजदूर विजली के खम्भे पर लाइट ठीक करने के लिएऊपर चढ़े थे इसके पहले ठीकेदार द्वारा बताया गया कि विद्युत नही है ।
लेकिन एक तार में विद्युत प्रवाहित हो रहा था जिससे ठीक करते समय दोनों विद्युत चपेट में आ गए
नीचे गिरते ही अफरा तफरी मच गई। गैंग मालिक मुकेश कुमारने तुरन्त इन्हें उठवाकर सीएचसी मुफ्तीगंज पहुचाया
जहाँ डॉक्टर ने सोनू पटेल पुत्र कल्लू पटेल 34 वर्ष निवासी हतसड थाना करछना प्रयागराज,व श्याम अवतार पुत्र भरत लाल 17 वर्ष निवासी रामपुर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर बताया गया है इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दे दी गई है ।
जिसमे कल्लू पटेल की स्थिति गम्भीर है ।दोनों की स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रिफर्ड कर दिया गया है ।
इसमें ठीकेदार व गैंग मालिक की लापरवाही मजदूरों के द्वारा बताई जा रही है ।