जौनपुर।शाहगंज में खुलेगा नालेज स्टडी सर्कल,राज्य सभा में अवर सचिव ने प्रेस वार्ता के दौरान की घोषणा
जौनपुर।शाहगंज में खुलेगा नालेज स्टडी सर्कल,राज्य सभा में अवर सचिव ने प्रेस वार्ता के दौरान की घोषणा
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जनपद जौनपुर अपनी स्थापना से ही शिक्षा के प्रमुख केन्द्रों में से एक केंद्र रहा है और यहां के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और न ही यहां पर शिक्षा केन्द्रों की कोई कमी है,अगर कमी है तो वो सिर्फ और सिर्फ गाइडेंस की क्युंकि हमारे यहां बच्चों को कोई भी गाईड करने वाला नहीं है,यही वजह है कि स्नातक की परीक्षा देने वाले छात्र को यह भी नहीं पता होता है कि वो आगे चल कर क्या करेगा,इन्हीं तमाम चीज़ो को देखते हुवे मजडीहा स्थित अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पीजी कालेज के कैम्पस में छात्रों की सिविल सर्विस की परीक्षा में भाग लेने के लिये नालेज स्टडी सर्कल नाम से संस्थान खोलने की तैयारी की जा रही है,उक्त बातें राज्य सभा सचिवालय में अवर सचिव के पद पर तैनात अज़ीम अनवर खान ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहीं।
उन्होने कहा कि कैरियर के एक स्टेज में एक ऐसी टीम होनी चाहिए एक ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां पर बच्चों को स्टूडेंट्स को बताया जाए कि इसके बाद आप यह कर सकते हैं नौकरशाही और दूसरे सरकारी विभागों मे जनपद के बच्चों की भागीदारी लगातार कम होने की सबसे बड़ी वजह यही है,उन्होने कहा कि अभिभावकों की ज़िम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिये काउंसिलिंग करें और उन्हें एक विजन देने की कोशिश करें।
शिक्षा में मुसलमानो के पिछड़ेपन के सवाल पर अज़ीम अनवर खान ने कहा कि 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट ने मुसलमानो के हालात को दलितों से बदतर बताया है,और दूसरे तमाम अध्यन भी इसी तरफ इशारा करते हैं,लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस बीमारी का इलाज बताने वाला कोई व्यक्ति मुसलमानों के बीच नही है,उन्होने कहा कि समय के साथ साथ मुसलमानों को उनके पिछड़ेपन का एहसास भी हुवा बच्चों ने इस को दूर करने की कोशिशे भी की लेकिन इस पिछड़ेपन को दूर करने के लिये जिस तरह की जागरुकता की ज़रुरत थी वो मुसलमानों में नहीं आसकी,इसलिये हमारी आपकी और देश के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि शिक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश करें,इस अवसर पर मुख्य रूप से न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मिर्ज़ा अज़फर बेग,मिर्ज़ा अल्तमश बेग एडवोकेट समेत स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।