जौनपुर।संगठन की मजबूती आज की सबसे बड़ी जरूरत है-रमेश तिवारी
जौनपुर।संगठन की मजबूती आज की सबसे बड़ी जरूरत है-रमेश तिवारी
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के स्थापना दिवस पर संस्थापक को किया याद
मड़ियाहूं । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 60 वा स्थापना दिवस समारोह सोमवार को मड़ियाहूं तहसील में मनाया गया।
संस्था के संस्थापक स्वर्गीय मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया।
मड़ियाहूं उप जिलाधिकारी और संस्था के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मड़ियाहूं में मरीजों को फल वितरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मड़ियाहूं तहसील के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने संस्था की स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
एवं संगठन की मजबूती पर जोर दिया,कहा किसी भी संगठन की जान उसके अपने लोग और पदाधिकारियों की एकजुटता ही होती है।
जिसके दम पर प्रदेश और केंद्र सरकार से संगठन की हर मांगों को जरूरत के अनुरूप मानने के लिये विवश किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के लेखपाल सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और गांव के छोटे-मोटे विवाद को अच्छे तरीके से निस्तारित करने में हमेशा अग्रणी रहते हैं।
लेकिन संगठन की तमाम मांगों को प्रदेश सरकार मानने के बजाय उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिससे संगठन की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।
अभिलाख यादव ने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
इस मौके पर पंकज पाठक, आशाराम, प्रमोद काकरान, रामशिरोमणि,मोo नाजिम, सुरेन्द्र पटेल, तेजबहादुर सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे।