जौनपुर।संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर गौरैयाडीह गांव के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरैयाडीह गांव निवासी रंजीत यादव (35) पुत्र इंद्र बहादुर यादव अपने घर पर ही आर ओ मशीन लगाया हुआ है।वह पानी की सप्लाई दूकानों पर करता है।
शनिवार की सुबह 11:30 बजे उसकी लाश गांव के ही रेलवे ट्रैक पर मिली तो हड़कंप मच गया।परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे।
माना यह जा रहा है कि रंजीत पटरी पार कर रहा था इसी दरमियान रायबरेली से जौनपुर की और जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट मे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की तहकीकात की ।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रंजीत की मौत ट्रेन की चपेट मे आने से हुई या फिर खुदकुशी है स्पष्ट नही हो सका है।