जौनपुर।सदर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद व उनके सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर।शहर कोतवाली पुलिस ने जौनपुर सदर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद और उनके 300 समर्थकों के विरुद्ध COVID-19 गाइडलाइन व आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई राज कालेज पुलिस चौकी प्रभारी चंदन कुमार राय की तहरीर पर गुरुवार को की गई।
तहरीर के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नदीम जावेद ने नामांकन पत्र भरने के लिए जुलूस निकाला। इसके चलते नवाब युसुफ रोड व कोतवाली चौराहा पर समर्थकों व वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। कोतवाली चौराहा पर समर्थकों ने आतिशबाजी भी की। इससे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।
जुलूस के कारण हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, ओलंदगंज, सब्जी मंडी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। इससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।