जौनपुर।सपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ भाजपा समर्थकों आपस मे भिड़े भाजपा समर्थकों ने जेसीस चौक पर किया जाम
सपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ भाजपा समर्थकों आपस मे भिड़े भाजपा समर्थकों ने जेसीस चौक पर किया जाम
सपा विधायक ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप
शाहगंज।विधानसभा चुनाव में टकराव की स्थिति आ गई। सपा व भाजपा समर्थक आमने-सामने आ गये।
बताया जाता है कि नपा अध्यक्ष पति प्रदीप जायसवाल के भादी चुंगी तिराहा स्थित होटल पर बैठक के दौरान सपा विधायक समर्थकों के साथ पहुंच गये। अंदर बैठक चल रहा था।
आरोप है कि सूचना के बाद बाहर आये नपा अध्यक्ष पति प्रदीप जायसवाल व समर्थकों पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा पिटाई कर दिया गया। जानकारी के बाद भाजपा निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह समर्थकों के साथ पहुंचे। विधायक व रमेश सिंह में जमकर तकरार हुआ। फिलहाल आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने जेसीज चौक पर चक्काजाम कर दिया है।
मौके पर सीओ अंकित कुमार कोतवाली निरीक्षक सुधीर आर्या समेत पुलिस बल मौजूद हैं। भाजपा नेता कर रहे हैं विधायक व समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग।