जौनपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के120जयंती समारोह पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के120जयंती समारोह पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया

जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्ययता में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120 वीं जंयती समारोह के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया चौधरी चरण सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लाल बहादुर यादव ने कहा चौधरी चरण सिंह भारत के गृहमंत्री उपप्रधानमंत्री और दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे

और भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे चरण सिंह किसानों की आवाज बुलंद करने वाले नेता माने जाते थे प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यालय 28 जुलाई 1979 से 14जनवरी 1980 तक रहा चौधरी चरण सिंह की व्यक्तित्व देहाती छवि का था सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते थे इस कारण पहनावा एक किसान की सादगी और दर्शाता था

एक प्रशासक के तौर पर उन्हें काफी सिद्धांतवादी और अनुशासन प्रिय माना जाता था यह सरकारी अधिकारियों की लालफीताशाही तथा भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी थें चरण सिंह सामाजिक न्याय के पोषक और लोक सेवा भावना से ओतप्रोत रहे चरण सिंह एक राजनीतिक थे और हर राजनीतिज्ञ की एक संभावित इच्छा होती है वे राजनीतिक ऊंचाइयों पर पहुंचे इनमें कुछ भी अनैतिक नहीं था चरण सिंह अछ्छे वक्ता और बेतहरीन सांसद भी थे वह जीस काम को करने का मन बना लेते थें

फिर उसे पूरा करके ही रहतें थें चौधरी चरण सिंह राजनीतिक में स्वच्छ रखने वाली इंसान थे जिसका जीता जागता उदाहरण यही है कि जब उनको अपनी विरासत देनी थी तो उन्होंने राजनीतिक विरासत मुलायम सिंह यादव को दिया वरासत अपने बेटे चौधरी अजीत सिंह को दिया वें अपने समकालीन लोगों को समान गांधीवादी विचारधारा में यकीन रखते थे स्वत्रंतता प्राप्त करने के बाद गांधी टोपी को कई बड़े नेताओं ने त्याग दिया था

लेकिन चौधरी चरण सिंह ने इसे जीवन पर्यन्त धारण किए रखा जंयती समारोह में मुख्य रूप से यशवंता यादव, राजेंद्र यादव, टाइगर,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,दीपचंद राम,श्रवण जयसवाल,आशा राम यादव, पूनम मौर्या, गप्पू मौर्या, आनंद मिश्रा, कलीम अहमद,कमालुद्दीन अंसारी मनोज मौर्या, रतन साहू, कृष्णा यादव,विकास यादव,सोनी यादव, तारा त्रिपाठी,गुड्डू सोनकर, भानु प्रताप मौर्या, मेवालाल गौतम,धर्मेंद्र सोनकर,दिनेश फौजी, महेश साहू,अरुण यादव,संचालन जिलाउपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update