जौनपुर।समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आरके कान्वेंट स्कूल शहीद स्थल सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया
जौनपुर।समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आरके कान्वेंट स्कूल शहीद स्थल सहित कई स्थानों पर ध्वजारोहण किया
जौनपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मीरगंज आरके कान्वेंट स्कूल जरौना स्टेशनमीरगंज पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और शहीद राम दुलारे सिंह स्मारक स्थल पर और शहीद राजेश बिंद स्मारक स्थल पर जाकर के माल्यार्पण किया और शहीदों को नमन किया जज सिंह अन्ना के साथ भारी संख्या में समाजसेवी स्कूली छात्र अध्यापक गण उपस्थित रहे
शहीद बिन राजेश बिंदकी पत्नी उषा बिंद शहीद स्थल पर मौजूद रही और हजारों बच्चों ने उषा बिंदकी अश्रुपूर्ण आंखों से गिर रहे मोतियों को पोछते हुए उषा बिंद का चरण स्पर्श किया अन्ना ने देश के विकास पर बल देने को कहा और आपसी भाईचारा बना कर के ही देश का विकास संभव है
आपस के झगड़े को जीतना ही कम किया जाए उतना ही हमारा देश विकसित होगा देश में भ्रष्टाचार को कम करके पूंजीवाद का विरोध करते हुए सबको समानता के अधिकार पर चलने की राह बताई
आज पूरा भारत छात्राएं अमृत महोत्सव पर घर घर में तिरंगा फहरा करके विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है इसी तरह हम जोश के साथ हर वर्ष भारत साम्राज्य की एकता अखंडता बनाए रखेंगे।