जौनपुर।समाज के उत्थान के लिये शिक्षा एक वरदान
समाज के उत्थान के लिये शिक्षा एक वरदान
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
केराकत तहसील अंतर्गत थानागद्दी में शिक्षा के क्षेत्र में ग्रीन वैली स्कूल का उद्घाटन हुआ।
मुख्य अतिथि संत कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख केराकत ने शुक्रवार की शाम थानागद्दी स्थित नवनिर्मित ग्रीन वैली स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किये। माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किये।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यआतिथि ने बच्चों व क्षेत्र के इकट्ठा हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहे कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में ग्रीन वैली स्कूल का अहम रोल होगा।
आज के दौर में समाज के उत्थान के लिए हर वर्ग हर घर के बच्चों को शिक्षा मिलना उतना ही आवश्यक है जितना कि पहनने के लिए कपड़े की जरूरत होती है।
क्षेत्र के बच्चो की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर दराज जाना पड़ता है।अब इस संस्थान के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा के अभाव खत्म हो जाएगा ।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मालती राय, बृजेश सिंह भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ,अजय सिंह,डॉ माधवानंद शुक्ला,अनिल सिंह,विनोद सिंह उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक डाक्टर आर के सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।