जौनपुर।समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम- धनंजय सिंह

समाज को सही दिशा देने में शिक्षकों की भूमिका अहम- धनंजय सिंह

सेन्ट डेविड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए संस्कृतिक कार्यक्रम

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

शाहगंज, जौनपुर। नगर के पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित सेन्ट डेविड स्कूल की तीन शाखाओं का संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सामाजिक कुर्तियों व सरोकारों और जागरुकता पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पूर्व सांसद व जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा किसमाज को सही दिशा देने में शिक्षक की भूमिका काफी अहम होती है। शिक्षक में समाज बदलने की ताकत होती है। यही कारण है कि शिक्षक सदैव सम्मान के हकदार होते हैं।


कहां की समाज में लोगों को अच्छा बनाना और देश को अच्छा नागरिक देना शिक्षण संस्थानों का लक्ष्य होता है। यहां से निकले बच्चे अच्छा इंसान बनकर देश और समाज की सेवा करें स्कूल इसी दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को भी सलाह देते हुए कहा कि माता पिता बच्चों पर बहुत ज्यादा दबाव न बनाते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध कराते रहें।

प्रकृति के प्रति बच्चों को उनके कर्तव्य बताएं। होली की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आपसी सौहार्द और भाइचारे के बीच त्योहार मनाएं।

विद्यालय की स्थानीय शाखा, खेतासराय व पवईं की शाखाओं के संयुक्त कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता जुल्फिकार अहमद गामा, राज्य सभा सचिवालय के अधिकारी अजीम अनवर खान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत ,नृत्य व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांकी, झांकी, भाषण प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।

विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्ची सिद्धि गुप्ता की संयुक्त टीम द्वारा छोटा बच्चा जान के हमको ना टकराना रे… गीत पर नित्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कियाl

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से किया। अंत में प्रबंधक राईस खान ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में खुशबू जायसवाल, सरफराज अहमद, विनायक गुप्ता, प्रधान इस्तियाक खान, सभासद संदीप जायसवाल, पूर्व सभासद अबदुल्ला राईन, सोहराब सिद्दीकी, खुर्शीद अनवर खान, शाहिद राईन, प्रियंका गुप्ता ,कविता यादव ,रशद अंसारी, अबुल्लैस खान, फहद खान समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र, अभिभावक और गणमान्य मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update