जौनपुर।सावन में कांवरियों की होगी पुख्ता सुरक्षा—गौरव शर्मा
सावन में कांवरियों की होगी पुख्ता सुरक्षा—गौरव शर्मा
“मंदिर परिसर के पास नही लगेंगी दुकानें”
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सावन माह के प्रथम सोमवार से पहले रविवार को क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने मंदिर कमेटी व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा की मौजूदगी में व्यापारियों और मंदिर कमेटी के सदस्यों व क्षेत्र जनों के साथ सावन मास के मेला की तैयारियों और समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया ।
श्री शर्मा ने कहा कि त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर पर पूरे श्रावण मास तक हजारों कांवरिया जल चढ़ाने के लिए आते हैं।कांवरियों को दर्शन-पूजन करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन खास ध्यान दे रहा है।
यहां श्रावण मास में पड़ने वाले आठों सोमवार को कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।थानाध्यक्ष जलालपुर राम सरीख गौतम ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि मंदिरों पर शान्तिपूर्वक जलाभिषेक कराने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि मंदिर पर पुलिस भारी संख्या में मौजूद रहेगी।व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया की अपनी दुकानों को एक साइड कतार में लगाऐ।जिससे आने-जाने वाले शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो।
वहीं रियल हीरों की मिशाल पैदा करने वाले भोजपुरी अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ ने कांवरियों से आग्रह किया की मंदिर परिसर व बाहर डीजे बजाने के दौरान किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं ।कांवरियों के बीच असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस की मदद करें।
सड़क पर चलने के दौरान नियम का पालन अवश्य करें।नशे के सेवन से बचे।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रबधंक मुरलीधर गिरि,अध्यक्ष रविशंकर सिंह,पंकज सिंह,गुरू गोपाल सिंह,माला सिंह,सुदर्शन ,सोनू गिरि,नन्हे अग्रहरि और त्रिलोचन इण्डेन गैस एजेंसी के मालिक पंकज सिंह , दीपक सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।