जौनपुर।सीओ व थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को यातायात,साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

जौनपुर।सीओ व थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को यातायात,साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

सीओ अतर सिंह व थानाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगराबादशाहपुर।न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट में रविवार को यातायात व साइबर क्राइम जागरूकता अभियान तथा मेधावियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी विवेक तिवारी व संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

 

छात्रों को साइबर क्राइम व यातायात के प्रति जागरूक किया गया।साइबर ठगी से बचने के लिए कई बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि सीओ अतर सिंह ने कहा कि आप सभी लोग पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएं।

किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर ,ओटीपी, नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न ले।

अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें ना ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधने के लिए लोगों को संकल्पित किया।

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है। बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं और ना ही चलाने दें। किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर ना करें।

सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपए मांगने वाले को बिना पहचान किए कोई धनराशि ना दें।टीवी, अखबार, ऑनलाइन, माध्यम के जरिए दिए जाने वाले लोक लुभावने आफरों के झांसे में ना आए।

विद्यालय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में कमलेश तिवारी, शिफा ,शाहिना, विकास मौर्य, अमित सरोज,चन्द्रेश मौर्या,सुहानी दूबे,निकिता सिंह ,संध्या पांडेय,शिव कुमार,अभिषेक यादव,लवकुश,श्रेया,प्रियंका,पवन कुमार, अरविंद कुमार,ऋषि कांत, संध्या पटेल,निशी देवी,निधी मिश्रा,आकांक्षा गुप्ता व हिमांशु मिश्रा आदि को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सीओ अतर सिंह, थाना प्रभारी विवेक तिवारी को डायरेक्टर राजन सिंह ने अंगवस्त्रम व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर राजन सिंह व अध्यक्षता राकेश मिश्रा ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update