जौनपुर।सुरक्षा को लेकर पुलिस और व्यापारियों की मुफ़्तीगंज में हुई बैठक
जौनपुर।सुरक्षा को लेकर पुलिस और व्यापारियों की मुफ़्तीगंज में हुई बैठक
व्यापारियों को सीसी टीवी कैमरा, अलार्म लगवाने की सलाह
रिपोर्ट-पंकज राय
मुफ़्तीगंज पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों के साथ चौकी परिसर में बैठक की। जिसमें उनके जान माल की सुरक्षा पर चर्चा हुई।
चौकी प्रभारी सुनील यादव ने व्यापारियों खास तौर से स्वर्ण व्यवसाईयों से अपनी दुकानों में सीसी टीवी कैमरा और अलार्म उपकरण लगवाने को कहा। कहा कि आपात काल में अलार्म से आसपास के व्यापारियों को सजग और इकट्ठा होकर मुसीबतों से लड़ने में मदद मिलेगी।
उन्होंने व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान में यथा सम्भव एक प्राइवेट गार्ड भी रखने का सुझाव दिया। इसके आलावा बिक्री के सामान को सड़क की पटरी रखने के वजाय दुकान की सीमा में ही रखने तथा सड़क बिलकुल खाली रखने की अपील की।
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार समेत, दर्शन सेठ, आनंद सेठ, मनोज अग्रहरी, ईशान वर्मा उर्फ यीशु .अभयराज प्रजापति, मेवालाल सेठ रामलखन सेठ आदि उपस्थित रहे।