जौनपुर।स्नातकोत्तर छात्र समागम सम्मेलन का आयोजन
स्नातकोत्तर छात्र समागम सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर – पूरे लक्ष्य व ईमानदारी के साथ शिक्षा प्राप्त करने से ही छात्रों को मिलती है सफलता उक्त बातें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में रसायन विज्ञान एवं औद्योगिक रसायन विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्र समागम सम्मेलन कार्यक्रम मे कहा ।
इस संस्थान में अपने छात्र जीवन के बारे में बताते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि छात्रों का जीवन कुम्हार की तरह होता है।
विशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि स्वागत की परंपरा पुरातन है श्रीराम एवं विभीषण की तरह स्वागत करना चाहिए ना कि रावण एवं हनुमान की तरह ।
प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित कर छात्र एवं छात्राओं को साधुवाद एवं बधाई दिए ।
उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ अमरेश कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन गुप्त ने छात्र अपने जीवन शैली को कैसे सरल बनाएं इस बिंदु पर प्रकाश डाला उपरोक्त अवसर पर स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं ने नाटक, नृत्य, भाषण कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर डॉ विनय कुमार पाठक, देवेश सिंह, शशिकांत यादव, डॉ संजय यादव ,अमित श्रीवास्तव, राहुल मिश्र, रत्नाकर पाठक, कृष्ण कुमार मिश्र मातिवार, इंद्रेश समेत आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय का छात्र प्रिंस कुमार दुबे ने किया।