जौनपुर।होली व शवेवरात त्योहार के मद्देनजर हुई बैठक
होली व शवेवरात त्योहार के मद्देनजर हुई बैठक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार की शाम को इंस्पेक्टर रमेश यादव ने होली व शवेवरात त्योहार के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया ।
जिसमें उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा मौजूद रहे । एसडीएम नेहा मिश्रा ने बैठक में मौजूद सभी हिन्दू तथा मुसलमान को आने वाले त्योहार की बधाई दी। और हिन्दू त्यौहार होली तथा मुसलमानों का त्योहार शवेवरात दोनों लगभग साथ साथ हैं।
इसलिए हिन्दू व मुसलमान दोनों वर्ग के लोगों को प्रेम व सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए कहा । महिमापुर ग्राम सभा में शवेवरात को कब्रिस्तान तक जाने वाले रास्ते के विवाद को संज्ञान में लेकर उसका एक दो दिन में निपटारा कराने का आश्वासन दिया ।
क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बैठक में आए दर्जनों गांव के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहीं भी होलिका जलाने को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए ।
और होली के दिन विशेष करके नदी तथा तालाब के बगल वाले गांव के लोगों को ध्यान देने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति नदी या तालाब में स्नान न करने पाए।
जिससे डूबने जैसी घटना से बचाव हो सके । इसके साथ ही शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील किए ।
इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा , जिलापंचायत सदस्य पवन गुप्ता, अपराध निरोधक कमेटी के एजाज अहमद, मोहम्मद सलीम, राजेश सिंह, रतन मौर्या के साथ कमेटी के सभी सदस्य, सभी गांवों के प्रधान, तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे ।