जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने गौ तस्करी का वांछित अभियुक्त को असलहे के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने गौ तस्करी का वांछित अभियुक्त को असलहे के साथ किया गिरफ्तार
मड़ियाहूँ पुलिस ने गौ तस्करी के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के अनुसार करीम नट पुत्र बिट्टू नट निवासी कुतुबपुर नटान जिसके ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है वह काफी दिनों से फरार चल रहा था।
उसे शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर बहरैचा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ।