जौनपुर : अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक समेत दो गिरफ्तार – 28 युवक हिरासत में

Oplus_16908288
अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक समेत दो गिरफ्तार – 28 युवक हिरासत में
जौनपुर | Hind24TV
जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी खलीलपुर में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर गुरुवार देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान संचालक अदनान पुत्र कौसर (निवासी सोंधी) और मो. इमरान पुत्र अज़फर खान (निवासी लपरी, थाना सरायख्वाजा) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने हुक्का पीते हुए 28 युवकों को भी हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में उनके परिजनों को बुलाकर सख्त चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने मौके से हुक्का, केमिकल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
पुरानी शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थान पर अवैध हुक्का बार संचालित होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खेतासराय पुलिस ने यह कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा विभाग भी रहा सक्रिय
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट से खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र किए और विधिक प्रक्रिया के तहत जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम रही मुस्तैद
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक तारिक अंसारी, कांस्टेबल दिनेश यादव, मनीष सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
🔴 Hind24TV – आपकी आवाज, आपका मंच
🗓 तिथि: 22 अगस्त 2025
✍️ रिपोर्ट: Hind24TV संवाददाता