जौनपुर की बिटिया सृष्टी का आईपीएस अफसर के पद पर हुआ चयन, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर,जिले का किया नाम रोशन

जौनपुर की बिटिया सृष्टी का आईपीएस अफसर के पद पर हुआ चयन, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर,जिले का किया नाम रोशन
जौनपुर- विकास खण्ड सुईथाकला में पिपरौल गांव की निवासनी श्रृष्टि मिश्रा ने नाम किया रोशन। मंगलवार को यूपीएससी 2023 की परीक्षा मे अपने क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी अधिवक्ता कपिलेदेव मिश्र की पौत्री 21 वर्षीय सृष्टि मिश्रा का 95 वीं रैक लाकर आई पी एस की परीक्षा उत्र्तीर्ण किय। सृष्टि मिश्र के पिता भारतीय विदेश सेवा मे अपर सचिव साऊथ अफ्रीका मे सेवा दे रहे है। सृष्टि मिश्रा के चयन से परिवार और क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड पड़ी।