जौनपुर के एक किसान का बेटा बना बिहार में प्रवक्ता, क्षेत्र में खुशी की लहर

जौनपुर के एक किसान का बेटा बना बिहार में प्रवक्ता, क्षेत्र में खुशी की लहर
जौनपुर।मुफ्तीगंज,सखोई गांव निवासी किसान श्रीकांत पाठक के बेटे डॉ रविकांत पाठक का विहार में प्रवक्ता पद पर चयन होने पर स्वजनों सहित ग्रामीण हुए गद गद।जानकारी के अनुसार रविकांत पाठक हाईस्कूल की परीक्षा श्री नाल देव कुलदेव इंतरकालेज बेलांव से उत्तीर्ण कर इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन टी डी कालेज से कर पोस्ट गजुवेशन पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से किया इलाहाबाद युनिवर्सिटी से वनस्पति शास्त्र से सोध कर विद्योदय पब्लिक स्कूल पतौरा में दो साल अध्यापन कार्य किया ।वर्तमान में मद्रास के एक प्रतिष्ठित मेडिकल की कोचिंग बतौर शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए विहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में वनस्पति शास्त्र में प्रवक्ता के पद पर चयन हुआ