जौनपुर के देवांश ने ऑनलाइन पढ़ाई कर पहले प्रयास में पास की नीट परीक्षा,जिले का गौरव बढ़ाया,परिजनों में खुशी, लोगो ने दी बधाई
जौनपुर के देवांश ने ऑनलाइन पढ़ाई कर पहले प्रयास में पास की नीट परीक्षा,जिले का गौरव बढ़ाया,परिजनों में खुशी, लोगो ने दी बधाई
जौनपुर।मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। परीक्षा में इस बार भी जौनपुर के विद्यार्थियों ने बेहतर अंकों के साथ परिणाम में विशेष स्थान प्राप्त किया। आंकड़ों के अनुसार, यहां के देवांश सिंह ने 720 अंक में 666 अंक पाकर वरीयता लिस्ट में स्थान हासिल किया है। देवांश ने प्रथम प्रयास में यह उपलब्धि हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
मेहनत और लगन से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी: देवांश
देवांश सिंह नगर के राज कालोनी हुसैनाबाद निवासी हैं। पिता भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी शशिकांत सिंह हैं। देवांश ने कहा कि मेहनत व लगन से तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। देवांश ने प्रथम प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मेधावी ने किसी कोचिंग में न जाकर ऑनलाइन तैयारी की।