जौनपुर के लाल डॉ. अज़फ़र जमाल ने न्यूरोसर्जरी में डीआरएनबी परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा कीर्तिमान, पूरे प्रदेश में एकमात्र अभ्यर्थी ने हासिल की सफलता

Oplus_131072

जौनपुर के लाल डॉ. अज़फ़र जमाल ने न्यूरोसर्जरी में डीआरएनबी परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा कीर्तिमान,

पूरे प्रदेश में एकमात्र अभ्यर्थी ने हासिल की सफलता

जौनपुर।खेतासराय क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी डॉ. अज़फ़र जमाल ने न्यूरोसर्जरी में (डॉक्टर ऑफ नेशनल बोर्ड) की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद जौनपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह गौरव की बात है कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश से मात्र वही एक अभ्यर्थी इस कठिन परीक्षा में सफल हो सके हैं।

डॉ. अज़फ़र की प्रारंभिक शिक्षा जौनपुर के प्रतिष्ठित रिज़वी लर्नर्स अकादमी में हुई, जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट तक अध्ययन किया। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2011 से 2017 तक एसडीएम मेडिकल कॉलेज, धारवाड़ से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। तत्पश्चात वर्ष 2018 से 2021 तक येनेपोया मेडिकल कॉलेज, मंगलुरु से एम.एस. (जनरल सर्जरी) किया। इसके बाद उन्होंने डीएनबी जनरल सर्जरी में प्रवेश लिया और 2022-2025 सत्र के अंतर्गत न्यूरोसर्जरी में डीआरएनबी की शिक्षा लाइफलाइन हॉस्पिटल, आज़मगढ़ में पूरी की।

उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर परिवार, ग्रामवासी और क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।
पिता मो अरशद (सर सैयद हॉस्पिटल के संचालक), भाई डॉ फारूक अरशद रेडियोलॉजिस्ट, प्रबंधक अबरार अहमद, मो असद सिद्दीकी ने प्रसन्नता जताई है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update