जौनपुर के लाल ने जनपद को किया गौरवान्वित,उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति बनाये जाने पर लोगों में खुशी की लहर,दी बधाई
जौनपुर के लाल ने जनपद को किया गौरवान्वित,उत्तराखंड विश्व विद्यालय के कुलपति बनाये जाने पर लोगों में खुशी की लहर,दी बधाई
केराकत। नगर के पश्चिमी छोर स्थित ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी स्वर्गीय सत्यनारायण शर्मा के पुत्र डॉ मदनलाल भट्ट को उत्तराखंड हेमवतीनंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये जाने से परिजनों में हर्ष का माहौल साफ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि नियुक्ति की सूचना मिलते ही शहाबुद्दीपुर स्थित पैतृक आवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। डॉ भट्ट के घर पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
डॉ भट्ट क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार से सम्बन्ध रखते हैं चार भाइयों में सबसे बड़े भाई विरेन्द्र कुमार शर्मा व्यवसायी हैं और प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी रह चुके हैं।दूसरे नम्बर पर रतनलाल शर्मा हैं जो नगर के गिने चुने व्यापारियों में से एक हैं।तीसरे नम्बर पर ख़ुद डॉ मदनलाल भट्ट हैं। सबसे छोटे भाई अमृतलाल शर्मा मुम्बई में शिक्षक हैं। दूसरी पीढ़ी में बेटी निहारिका भट्ट आईपीएस है। वही अन्य अधिकतर परिवार के सदस्य न्यायिक सेवाओं से जुड़े हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में रेडियो थिरैपी प्रोफेसर भट्ट की नियुक्ति के आदेश उत्तराखंड के राज भवन से जारी किया गया है। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अनुमति के उपरांत सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन ने उक्त आदेश जारी किए हैं। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से सतीश यादव गुड्डू,धर्मपाल जायसवाल,हरिदास यादव,बेचन प्रधान,मुहम्मद आरिफ अन्सारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।