जौनपुर के लाल ने फिल्म जगत में किया नाम,अब NDTV पर सीरियल “भीमा” में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

जौनपुर के लाल ने फिल्म जगत में किया नाम,अब NDTV पर सीरियल “भीमा” में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।
खुटहन (जौनपुर) अब जल्द ही गांव के एक साधारण परिवार से निकले जौनपुर के लाल को अब NDTV पर भी देखा जाएगा, सतत संघर्ष करके ख़ुद को तापते हुए फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले त्रिपुरारी यादव अब ‘भीमा’ सीरियल में अपना जलवा दिखाने NDTV पर आ रहे है। अभिनेता त्रिपुरारी यादव खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव के निवासी है त्रिरपुरारी यादव का नाम एक अच्छे अभिनेता में गिना जाता हैं, त्रिपुरारी यादव फ़िल्म इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की, त्रिपुरारी यादव कई बड़े सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैसे फिल्मों में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर,हॉलीडे, बैंग बैंग,बिग बुल, हाल ही जौनपुर में सूट हुए फ़िल्म मिशन मांझी आदि करीब 25 फिल्मों में काम कर चुके है,बहुचर्चित सीरीज महारानी–3 वेब सीरीज, मिर्ज़ापुर-3 वेब सीरीज, और भी करीब 8 वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। अभी NDTV पर 6 अगस्त से नए आने वाले सीरियल “भीमा” में मुख्य किरदार”गया”के किरदार में नज़र आएंगे। यह सीरियल 6 अगस्त से रात 8:30 बजे NDTV पर आएगा।