जौनपुर के लाल प्रशांत बने सहायक सेनानी /चिकित्सा अधिकारी ,प्रशांत के प्रथम आगमन पर नगर वासियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

जौनपुर के लाल प्रशांत बने सहायक सेनानी /चिकित्सा अधिकारी ,प्रशांत के प्रथम आगमन पर नगर वासियों ने मिठाई खिलाकर किया सम्मानित

रिपोर्ट- हाफ़िज़ नियामत

मछलीशहर जौनपुर : उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है ,मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है । कुछ ऐसी ही कहानी है प्रशांत कुमार गुप्ता सहायक सेनानी चिकित्सा अधिकारी की। संघर्ष भरे जीवन में कामयाबी मिली तो मां-बाप के खुशी से छलक पड़े आंसू ।

बताते चलें कि सहायक सेनानी चिकित्सा अधिकारी बने डॉ प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार रामलीला गली मछलीशहर जौनपुर के प्रथम आगमन पर उनके नगर के मोहल्ला सराय में पहुंचते ही नवनीत महाजन और उनके साथियों ने मिठाई खिलाकर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और खुशी में नारे भी लगाए। डा0 प्रशांत कुमार गुप्ता अपनी सर्विस से कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं, बताते चले डॉ प्रशांत कुमार गुप्ता वर्तमान में आइटीबीपी (इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट /मेडिकल ऑफिसर ( गैजेटेड ऑफिसर) के पद पर तैनात है, आइटीबीपी फोर्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( सीएपीएफ ) का एक उत्कृष्ट बल है जो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आता है। प्रशांत कुमार गुप्ता ने आईटीबीपी अकादमी, मसूरी, उत्तराखंड में 6 महीने तक गहन प्रशिक्षण लिया है,
इनको कठोर एवं लम्बे प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून व मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
आपकी शुरुआती शिक्षा मछलीशहर के कई स्कूलों से लिया है।। प्रशांत के पिता जगदीश कुमार गुप्ता ने बताया कि बहुत ही संघर्ष भरा जीवन रहा मेरे दिल में तमन्ना थी कि मेरा बेटा भी देश की सेवा करें और देश का नाम ऊंचा करें, इसीलिए मैंने अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया आशीर्वाद दिया ।
और बेटे ने भी अपनी मेहनत और लगन से इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की , बेटे की कामयाबी देखकर खुशी से आंसू निकल आए, और कहा हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं मेरा बेटा मेहनत और ईमानदारी से देश की खूब सेवा करें । इसी क्रम में मोहल्ला सराय और पुरानी बाजार वासियों ने भी मुलाकात कर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर कृपा शंकर श्रीवास्तव ,श्री देवी प्रसाद महाजन, नवनीत महाजन, बिक्की अग्रहरि, भरत मोदनवाल,कल्लू मोदनवाल,अनुभव कुमार, सूरज पाठक, शुभम, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update