जौनपुर के लाल बने पंजाब सीएम के प्रधान सचिव,जिले में खुशी की लहर, जानें कौन है आईपीएस गौरव यादव

जौनपुर के लाल बने पंजाब सीएम के प्रधान सचिव,जिले में खुशी की लहर, जानें कौन है आईपीएस गौरव यादव
यूपी के जौनपुर जिले की धरती हमेशा से प्रतिभाओं की खान रही है। यहाँ के लोग न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। ऐसी ही एक उपलब्धि जौनपुर के लाल गौरव यादव ने हासिल की है। पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया है, जिससे उनके गाँव नौपेड़वा बेलापार सहित पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गौरव यादव का सफर
गौरव यादव जौनपुर जिले के नौपेड़वा बेलापार गाँव के मूल निवासी हैं। उनके पिता सेवानिवृत्त कर्नल भगवती प्रसाद यादव हैं, जो वर्तमान में लखनऊ में रहते हैं। पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव ने कानपुर, लखनऊ और दिल्ली से पढ़ाई पूरी की है, और पुलिस सेवा में अपने दमदार नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।वह पंजाब के डीजीपी भी रह चुके हैं और वर्तमान में पंजाब पुलिस के मॉडर्नाइजेशन विंग का कार्यभार संभाल रहे हैं।
परिवार और गाँव में खुशी
गौरव यादव के चाचा आदित्य नारायण यादव ने बताया कि पूरा परिवार और गाँव उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। गौरव के ससुर पीसी डोगरा भी पंजाब के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। गौरव को एक सख्त प्रशासक माना जाता है, जिसके चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति के साथ ही जौनपुर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।