जौनपुर: कोतवाली पुलिस और आरएएफ की संयुक्त पैदल गश्त, शांति व्यवस्था का दिया संदेश

जौनपुर: कोतवाली पुलिस और आरएएफ की संयुक्त पैदल गश्त, शांति व्यवस्था का दिया संदेश

शहर के मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व आरएएफ का फ्लैग मार्च

📅 जौनपुर | 19 अगस्त 2025 | 

जौनपुर शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस टीम और आरएएफ (D-91 कंपनी) के जवानों ने संयुक्त रूप से पैदल गश्त किया। यह गश्त नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों, अटाला मस्जिद तथा संवेदनशील स्थानों पर किया गया।

गश्त के दौरान पुलिस और आरएएफ के अधिकारियों ने आम जनता से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान अफसरों ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अराजकता या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

🔍 गश्त का उद्देश्य:

  • आमजन में सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना
  • अराजक व असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी
  • संवेदनशील क्षेत्रों में उपस्थिति दर्ज कराकर भयमुक्त माहौल सुनिश्चित करना

👮‍♂️ गश्त में शामिल अधिकारीगण:

  • श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली, जौनपुर (मय फोर्स)
  • श्री विवेक कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, D-91 आरएएफ (मय आरएएफ बल)

📢 जौनपुर पुलिस का संदेश:

“जनपदवासियों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु जौनपुर पुलिस सदैव तत्पर है।”

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update