जौनपुर: कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता के मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 20 पशु बरामद, पिकअप वाहन सीज
जौनपुर, 30 सितम्बर 2025 – जनपद जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये अभियुक्त पिकअप वाहन में 04 बकरा एवं 16 बकरी को अमानवीय ढंग से लादकर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हमाम दरवाजा क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी की। साथ ही, पिकअप वाहन को सीज कर लिया गया है।
अभियोग विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 – 294/2025, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों पर आरोप है कि वे पशुओं को निर्दयता पूर्वक वाहन में भरकर परिवहन कर रहे थे, जो कि कानून के विरुद्ध है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
- सुरेन्द्र पाल, पुत्र स्व. लल्लू पाल, निवासी – कोहडा, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर
- मो. इस्तियाक, पुत्र मो. मोबिन, निवासी – मल्हनी पड़ाव (हमाम दरवाजा), थाना कोतवाली, जौनपुर
- शमीम, पुत्र मोबिन, निवासी – मल्हनी पड़ाव, थाना कोतवाली, जौनपुर
- नौशाद, पुत्र सुकरुल्ला, निवासी – बगीचा उमरखाँ, थाना कोतवाली, जौनपुर
बरामदगी का विवरण:
- 04 बकरा
- 16 बकरी
- 01 पिकअप वाहन (सीज)
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
दिनांक – 30.09.2025
समय – प्रातः 08:50 बजे
स्थान – हमाम दरवाजा, थाना कोतवाली क्षेत्र, जौनपुर
गिरफ्तारी व कार्यवाही में सहयोगी पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक: विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना कोतवाली, जौनपुर
- उ0नि0: गोविन्द मौर्या, इंचार्ज – पुरानी बाजार चौकी
- हे0का0: सुजीत सिंह, थाना कोतवाली
- का0: नीतिश कुमार, थाना कोतवाली
विधिक कार्यवाही:
पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, उन्हें मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
नोट: इस प्रकार की कार्यवाही से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि कानून के विरुद्ध किसी भी प्रकार की पशु-क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में पशु संरक्षण के लिए आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
