जौनपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा 15 साल पुराने बने चौरा माता स्थान एवं सार्वजनिक स्थल का दोबारा निर्माण कार्य जारी
जौनपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा 15 साल पुराने बने चौरा माता स्थान एवं सार्वजनिक स्थल का दोबारा निर्माण कार्य जारी
शैलेश कुमार की रिपोर्ट….
जौनपुर जिले के विकासखंड करंजकला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतहना में लगभग 15 साल पुराना चौरा माता का मंदिर एवं सार्वजनिक स्थल बैठने के लिए बनाया गया था
उसका पुनः निर्माण क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपू द्वारा किया गया बता देगी इसके पहले इस स्थल का निर्माण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामाधार द्वारा किया गया था जिसका पुनः निर्माण कराया गया जोकि पतहना गांव के बीचो बीच बना है जहां पर लोग सुबह शाम उठते बैठते हैं।
और कोई भी सामाजिक कार्य होता है जैसे पंचायत सामाजिक बाते आदि की जाती ह।