जौनपुर : गोली लगने से घायल पूर्व ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मौत,बीती शाम को बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली!

गोली लगने से घायल पूर्व ग्राम प्रधान की इलाज के दौरान मौत,बीती शाम को बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली!
पूर्व ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश तिवारी को मामूली रंजिश में बदमाशों ने मारी थी गोली,गांव में भारी पुलिस बल तैनात
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव का मामला
जौनपुर : सिंगरामऊ थानाअंतर्गत बुध वार देर शाम रामीपुर गाँव के तिराहे पर इनामीपुर गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ़ मुकेश तिवारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।गुरुवार को दोपहर में वाराणसी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।घटना की गंभीरता को देख एहतियात के तौरपर इनामीपुर गाँव में सीओ बदलापुर सहित चार थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी है। साथ ही पुलिस ने स्वजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर मुक दमा दर्ज करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।बताते चलें कि बुधवार की शाम को रोज की भांति इनामी पुर गाँव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश तिवारी बगल के गांव रामीपुर के तिराहे पर स्थित एक दूकान पर बैठे थे।तभी वहां अचानक पहुंचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पूर्व प्रधान को लक्ष्य कर गोली मार दी थी। घटना की जानकारी पर परिजनों ने घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए बदलापुर सी एच सी ले गए।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मुकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गुरुवार भोर में हालत बिगड़ने पर घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया।जहां इलाज के दौरान पूर्वप्रधान सत्यप्रकाश उर्फ़ मुकेश तिवारी की मौत हो गयी।पूर्व प्रधान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात है।